दुनियाभर में करोड़ों लोगो Whatsapp का इस्तेमाल करते है उन्हें ये जान कर हैरानी होगी कि Whatsapp पर जितने भी Chat करने के लिए Private Group बनाये गए थे वे सभी Google पर Leaked हो गया है. मतलब आपके सभी प्राइवेट मेसेज पर कोई भी एंट्री मार सकता है. आपके ग्रुप में जो भी मैसेज भेजे जायेंगे उसे कोई भी पढ़ सकता है.
फ़िलहाल अभी चिंता करने कि कोई बात नहीं है ये बग अब सही हो गया है. कुछ लोगो ने ये शिकायत थी कि हमारे ग्रुप में बहुत से अनचाहे लोग कि एंट्री हो जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा ग्रुप एडमिन को दिक्कत हुई क्यूँ कि उनके जानकारी के बिना ही बहुत से लोग ग्रुप से जुड़ते जा रहे थे.
जब ये बात कुछ एक्सपर्ट को पता चला तो वे इस समस्या को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे. जिससे धीरे-धीरे ये बात Google और WhatsApp के मालिको को पता चलने लगा और ये देखकर उनके होश उड़ गए. काफी देर बाद उन्होंने इसे फिक्स करना शुरू कर दिया.
A misconfiguration by WhatsApp enabled ~470k Group Invite links to be indexed by search engines
It should’ve been `Disallow`ed with robots.txt or with the `noindex` meta tag
thanks @JordanWildon for the tip https://t.co/CJxjJ5qyfh pic.twitter.com/FrW1I9Y8vs
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) February 21, 2020
कैसे हुआ Leaked?
जब आप WhatsApp पर कोई भी ग्रुप बनाते हो तो उसे एक लिंक के द्वारा अपने दोस्तों या फैमिली को भेजते है, जिसपर क्लिक कर वह उस ग्रुप से जुड़ जाते है. गूगल लगातार अपने Search Engine में नए लिंक जोड़ने के लिए उसे ढूंडता रहता है. जब आप अपने Whatsapp Private Group के Link किसी पब्लिक वेबसाइट पर शेयर करते है तो गूगल भी उसे देखता है और अपने सर्च इंजन में जोड़ देता है. ये प्रकिया पिछले दिनों काफी तेज़ी से हुई, जिससे काफी समस्या हुई.
इसमें सबसे बड़ी गलती Whatsapp की है, गूगल का काम तो किसी भी लिंक को अपने सर्च इंजन से जोड़ना है परन्तु उस लिंक को कण्ट्रोल करना पूरी तरह Whatsapp पर जाता था. वो चाहे तो सभी Chat link पर Nofollow, Noindex का टैग लगा कर उसे गूगल से बचा सकता था लेकिन Whatsapp ने इसे नहीं किया जिसका खामियाजा उसे और पूरी दुनिया को झेलना पड़ा.
एक बात तो अब सबके समझ में आ गया है कि Facebook और Whatsapp जिसके मालिक दोनों एक ही है जिनका नाम Mark Zuckerberg है. ये Whatsapp के सिक्यूरिटी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे है. करोडो लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते है जिसके सिक्यूरिटी पर अब उन्हें सोचना चाहिए.
इससे कैसे बचे?
हालांकि मैंने पहले ही बता दिया है कि ये दिक्कत अब ठीक हो चुकी है इसके लिए हमें घबराने की ज़रुरत नहीं है. लेकिन एक बात का ध्यान कभी भी अपने Whatsapp Group का Link किस पब्लिक वेबसाइट या फोरम पर ना शेयर करे, आप चाहे तो उसके प्राइवेट मेसेज पर भेज सकते है.
सबसे पहले अपना ग्रुप चेक करे कही कोई अनजान व्यक्ति तो नहीं ना जुड़ गया है, अगर ऐसा होता है तो तुरंत उसे उस ग्रुप से बहार निकल दें. ग्रुप से जुड़ा व्यक्ति सिर्फ आपके नए चैट को ही पढ़ सकता है पुराने को नहीं पढ़ सकता. इसलिए इसके लिए भी कोई चिंता कि बात नहीं है.
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का लेख आपको बहुत पसंद आया होगा, मैं चाहूँगा कि आप इस पोस्ट को सबके साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी इस बारे में पता चले.