दोस्तो, आज का हमारा यह पोस्ट वीवो एक्स80 के स्पेसिफिकेशन लिक से सम्बन्धित है जिसमे मैं आपको इस फ़ोन के बारे में जो भी लिक जानकारियां है उसे देने का प्रयास करूंगा तो दोस्तो यदि आप इस फ़ोन के बारे में वह सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते है जो अभी हाल ही में लिक हुई है तो मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
तो चलिए सबसे पहले इस फ़ोन के बारे में लिक हुई जनकारियो को जानते है जो इस प्रकार है–
जैसा की अपको मैने बताया की वीवो के अपकमिंग फ्लैगशिप Vivo X80 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं कहा जा रहा है कि इस फोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा इस फोन में अपको मिडियाटेक का डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर मिलेगा। दोस्तो आपको बता दे की इससे पहले भी एक रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर होने की बात कही गई थी और Vivo X80 भी कंपनी की प्रीमियम लाइनअप का एक हिस्सा है। इसमें आपका Vivo X80 Pro और Vivo X80 Pro+ स्मार्टफोन भी शामिल हैं। अप्रैल में इन फोन्स के लॉन्च होने की पूरी उम्मीद की जा रही है। यहा तक की जाने-माने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने भी अपने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में बताया है कि Vivo X80 में 6.78 इंच का सैमसंग E5 एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा। दावा यह भी है कि यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ आता है।इस फोन में हीटिंग से बचाने का इंतजाम भी किए गए है पूरी तरह से, ऐसा करने के लिए फोन में 4,000mm स्क्वॉयर का चैंबर होगा। साथ ही यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
लॉन्च से पहले वीवो एक्स80 के स्पेसिफिकेशन और रेंडर लीक जानकारियां विस्तार में–
वीवो ने अभी हाल ही में 25 अप्रैल को चीन में अपने फ्लैगशिप X80 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी की थी और लॉन्च भी कर दिया है। नवीनतम विकास में देखे तो, वैनिला X80 के पूर्ण विनिर्देश और रेंडर ऑनलाइन सामने आए हैं, टिपस्टर इशान अग्रवाल के सौजन्य से, लीक के अनुसार माने तो इसके फीचर में 80W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग, 20Hz AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिप सुविधा। देखा जाए तो इस तीन दिनों की अवधि में हमने वीवो के “बहुप्रतीक्षित” X80 और X80 प्रो के बारे में लगभग सब कुछ जान लिया है। और अब हम यह भी कह सकते हैं कि ज्यादा उम्मीदें नहीं बची हैं की इसके बारे में और जानकारियां मिल पाए।दोस्तो वैनिला X80 के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस से भी पता चलता है कि यह कुछ हद तक वाटर-डाउन X80 प्रो होगा।विशेष रूप से देखे तो, X80 श्रृंखला ब्रांड से बेहतर V1+ इमेजिंग चिप पेश करने वाली होगी।
Vivo X80 में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा
वीवो एक्स80 में देखा जाए तो बीच में एक पंच-होल कट-आउट,एक ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर, स्लिम बेज़ेल्स इत्यादि की सुविधा होगी। इसके साथ ही पीछे की तरफ, यह एक एलईडी फ्लैश आएगा जो एक बड़ा ट्रिपल कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेगा।इस फ़ोन में में 6.78-इंच का फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+ सपोर्ट और 388ppi पिक्सल डेनसिटी होगी।डाइमेंशन के हिसाब से देखे तो यह 8.33mm मोटा और वजन 205g होगा।
Vivo X80 30MP के सेल्फी कैमरे से लैस होगा
वीवो X80 के कैमरे की बात करे तो लिक के अनुसार इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी शूटर,12MP का अल्ट्रा-वाइड स्नैपर, 12MP का “पोर्ट्रेट टेलीफोटो” से लेंस होगा, और सामने की तरफ, यह एक 30MP सेल्फी शूटर को स्पोर्ट करेगा।
Vivo x80 में मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट
वीवो एक्स80 लिक जानकारी के अनुसार एक मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसमें आपको 12GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिल जाएगी। हुड के तहत माने तो यह Android 12-आधारित ओरिजिनओएस ओशन पर चलेगा और इसमें 80W के साथ 4,500mAh की बैटरी होगी जो की फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करता है। प्रो वेरिएंट के विपरीत वेनिला X80 में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद नहीं की जा रही है।
Vivo x80: कीमत और उपलब्धता
इसके उपलब्धता और कीमत की बात करे तो भारत में वीवो एक्स80 की कीमत और उपलब्धता के विवरण की घोषणा इसके लॉन्च के समय की जाएगी। हालांकि, हम अनुमानतः यह उम्मीद कर सकते हैं कि इसकी कीमत लगभग रु 40,000 तक हो सकती है।
निष्कर्ष–
दोस्तो जैसा की आपने देखा की आज का हमारा यह पोस्ट वीवो एक्स80 डिवाइस के लिक जानकारी से सम्बन्धित है जिसमे मैने आपको इस फोन के बारे में जितनी भी जानकारियां थी देने का प्रयास किया है।
मुझे उम्मीद की आपको मेरा यह पोस्ट और इस फोन के विषय में जितनी भी जानकारियां थी यह सभी मददगार साबित होंगी साथ ही यदि आप ऐसी और भी जानकारियां प्राप्त करना चाहते है तो मेरे सारे पोस्ट को अवश्य पढ़े ।
धन्यवाद!