नमस्कार दोस्तो जैसा की आपकी जानकारी के liye बता दु एक बार फिर लोगो के चाहने वाली जोड़ी ott plateform पे अपना दस्तक दे चुकी है जिस फिल्म का नाम Ved है, इस फिल्म मै हम सभी के चाहने वाली जोड़ी रितेश देशमुख और जेलेनिया की जोड़ी मुख भूमिका निभाते नज़र आए है। वैसे तो इनके जोड़ी के लिए हर कोई ही कायल है । वैसे तो ये फिल्म दिसंबर 2022 मै मराठी फिल्म वेद सिनेमाघरों मै रिलीज हो चुकी थी लेकिन कुछ समय से इसे ott plateform पे रिलीज करने की बाते चल रही थी और लोगो को बेसब्री से इंतजार था, इसलिए ये फिल्म 28 April 2023 को रिलीज हो चुकी है। आज हम आपको रितेश और जेलेनिया की फ़िल्म ved की ott रिलीज की पूरी जानकरी देने वाले है तो चलिए जानते है !
Ved 2023 (वेद ओटीटी रिलीज)
आपको जानकारी के लिए बता दें मराठी फिल्म वेद एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को रितेश देशमुख ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को मुंबई फिल्म कंपनी के बैनर तले डायरेक्ट किया गया है. ये फिल्म तमिल तेलगु फिल्म मजीली का रिमेक है जो 2019 में रिलीज हुई थी।
Ved 2023 स्टोरी
आइये जानते है क्या कहानी इस फिल्म !आपको जानकारी के लिए बता दें ये फिल्म एक शख्स के बारे में है जो रेलवे के लिए क्रिकेट खेलना चाहता है और फिर इंडिया के लिए खेलता है. उसी समय उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है और उसकी जिंदगी काफी सुधर जाती है. लेकिन इस बीच एक राजनैता उनकी पर्सनल जिंदगी में खलल करने लगता है, जिसकी वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं, और यह मराठी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी. फिल्म में जेनेलिया और रितेश के साथ फिल्म स्टार जया शंकर, अशोक सरफ, विद्याधर जोशी, रवीरात कांदे, शुभांकर तावड़े, कुशी हजारे, विनीत शर्मा, पूजा सुरेश वांखेडे हैं. फिल्म का ट्रेलर Mumbai Film Company के आधिकारिक चैनल पर पोस्ट किया गया था जो 17 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है. वहीं इसपर 201,000 लाइक्स और 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.
Cast and crew film Ved
- निर्माता – रितेश देशमुख
- स्टार कास्ट – रितेश देशमुख, जेलेनिया, जिया शंकर, अशोक सराफ
- केमिया – सलमान खान
- छायांकन – भूषण कुमार जैन
OTT plateform rights Ved
वैसे तो आम तौर पे डिजिटल अधिकारी किसी फिल्म के निर्मार का समय तय करते है ऐसे कई ओवर द टॉप plateform है जिनका प्रयोग बाद मै फिल्म रिलीज करने के लिए किया जा सकता है जैसे की disny+ hotstar, Netflix, zee 5, जियो सिनेमा, जियो लिव, अमाज़ॉन प्राइम, उल्लू! वही वेद फिल्म hotstar पे रिलीज कर दी गयी है उमीद करते है आप सभी को ये फिल्म बड़ी ही रोमांचक लगी होगी।
Ved 2023 leaked to download online in 1080p, 720p!
ऐसे तो ये फिल्म सभी लोगो काफी पसंद आई साथ ही लोग रितेश और जेलेनिया को एक साथ देख कर काफी खुश हुए लेकिन दोस्तो हमारे सूत्रों से पता चला है की ये मूवी रिलीज होने दो, तीन दिनों बाद ही illegal तरीके से पिरटेड वेबसाइट पे leak हो चुकी है, जो लोग घर बैठे इस फिल्म का आनंद उठा सकते है फ्री डाउनलोड करके, लेकिन ऐसे किसी फिल्म की पिरेसी करना अपराध है, क्यों की इससे प्रोडक्शन वालो को लाखों का नुकसान होता है। कौन कौन से पिरटेड वेबसाइट है आइये जानते है उनके नाम : filmywap, tamilrockers, bolly4u, filmyzilla, 9xmovies etc. मै अपने सभी पाठकों से अनुरोध करती हु की वो इन पिरटेड वेबसाइट को बड़ावा न दे और वो भी इसका विरोध करे।
कौन से ott plateform पे देखे Ved फिल्म
आपके जानकारी के लिए बता दें ये फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेनेलिया और रितेश की फिल्म वेद 28 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज हो चुका है. अगर आपको ये फिल्म देखनी है तो आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार को सब्सक्राइब करना होगा. या फिर कुछ समय का इंतजार करना होगा क्यों रिलीज के कुछ दिन बाद है telegram पे कुछ चैनल वाले official तरीके से किसी भी मूवी का लिंक डाल देते है ताकि लोग वहाँ से फ्री डाउनलोड करके आनंद उठा सके या फिर फिल्म रिलीज के कुछ हफ्ते बाद mx player पे भी आ जाती है जहाँ से आप फ्री online dekh के मूवी का आनंद उठा सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तो आज का मेरा ये आर्टिकल बॉलीवुड की नई फिल्म ved ott रिलीज लीक से सम्भंधित है, इस आर्टिकल मै मूवी से जुड़ी वो सारी जनकारी दी गयी है उमीद करते है आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया होगा, और आपने मेरा आर्टिकल पुरा पढ़ा होगा। आप सभी को मेरा धन्यवाद मेरा आर्टिकल पुरा पढ़ने के लिए, उमीद करते है आपको मेरा आर्टिकल अच्छा लगा होगा।