नमस्कार दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हम Realme GT Neo 3 फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में अपको बताएंगे जो अभी हाल ही में लीक हुआ है। जिसमे मैं आपको इस फोन से जुड़ी सभी जानकारी और साथ ही इससे जुड़ी जो भी जानकारी लिक हुई है उन सबके बारे में आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा तो Realme GT Neo 3 फोन के स्पेसिफिकेशन लिक से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरे पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
दोस्तो अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच।रहे। तो मैं आपको बता दू की Realme GT Neo 3 mobile फोन की लॉन्चिंग मार्च में हो सकती है। यह GT Neo 3 अंदर मीडियाटेक डाइमेंशन 8000 चिपसेट के साथ आ सकता है यह चिपसेट अभी तक कभी नहीं आया है पर कंपनी ने दिसंबर में इसके लॉन्च को टीज किया था। यदि हम अफ़वाह की बात करे तो Realme अपने अगले GT-सीरीज के फोन पर काम कर सकता है, एक ताजा अफवाह के मुताबिक Realme GT Neo 3 पहले से ही चर्चा में रहा है और तो और इसे मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। यह GT Neo 3 जीटी नियो 2 का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसको कंपनी ने पिछले साल भारत में लॉन्च किया था।जैसा की आप अंदाजा लगा सकते है की यह एक अपग्रेड होने जा रहा है,तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह एक बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा, जिनमें से कुछ अभी हाल ही में लीक हो गए है। फोन का भारत सहित ग्लोबल लॉन्च कुछ समय बाद में हो सकता है ऐसा अनुमान है।
दोस्तो मैं आपको बताना चाहूंगा की संभावना यह भी है की रियलमी, जीटी नियो 3 को भी भारत में न पेश किया जाए, ठीक उसी तरह जैसे जीटी-सीरीज फोन के डिवाइस जीटी मास्टर एक्सप्लोरर वर्जन और जीटी नियो फ्लैश वर्जन को भारत में पेश नहीं किया गया था। वैसे भी देखा जाए तो अभी हमारे पास अवेलेबिलिटी के बारे में बहुत कम जानकारी है केवल स्पेसिफिकेशन सामने आया है। टिपस्टर के माने तो, Realme GT Neo 3 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है,डिस्प्ले के रिजॉल्यूशन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है लेकिन आप कम से कम फुल-एचडी+ पैनल की उम्मीद कर सकते हैं।
And now comes your very first look at the #RealmeGTNeo3 through a high-resolution official press render!
— Steve H.McFly (@OnLeaks) February 22, 2022
On behalf of new Partner @Zollege_Ed -> https://t.co/tmroBaPE3E pic.twitter.com/PtBFWvyxWp
Realme GT Neo 3 के स्पेसिफिकेशन लीक जानकारी
Realme GT Neo 3 पहला GT 3 सीरीज हैंडसेट माना जा रहा है। दोस्तो Realme ने अभी हाल ही में MWC 2022 में अपने आगामी GT Neo 3 हैंडसेट के बारे में कुछ जानकारी का खुलासा किया था। पर अभी टिप्सटर योगेश बरार से, फोन के बारे में और अधिक जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। इस जानकारी के अनुसार यह भी दावा किया जा रहा है कि फोन को अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इससे पहले, कंपनी ने पहले से पुष्टि की थी कि यह डिवाइस 2022 की दूसरी तिमाही में अपनी शुरुआत करेगा।
Realme GT Neo 3 के स्पेसिफिकेशन
Realme GT Neo 3 के स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हो सकते है–
- दोस्तो Realme GT Neo 3 की बात करे तो यह तब से चर्चा में है जब से कंपनी ने घोषणा की थी कि यह डिवाइस 150W UltraDart चार्जिंग का उपयोग करने वाला पहला हैंडसेट होगा।
- उसके बाद इस स्मार्टफोन निर्माताओ ने पुष्टि की कि यह मीडियाटेक की नई डाइमेंशन 8100 चिप को पेश करने वाले पहले लोगों में से एक होगा।
- अभी के समय जो, नए लीक हुई है उससे इसकी लॉन्च टाइमलाइन का पता चलता है,जिससे हम जल्द ही अधिक विवरण की उम्मीद कर सकते हैं।
- Realme GT Neo 3 हैंडसेट में 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलेगा आपको।
- साथ ही Realme GT Neo 3 में पतले बेज़ल और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ टॉप-सेंटर पर पंच-होल कट-आउट की सुविधा भी होगी।
- साथ ही आपको पीछे की तरफ, एक आयताकार कैमरा यूनिट को स्पोर्ट भी मिलेगा।
- Realme GT Neo 3 हैंडसेट में अपको 6.7 इंच का फुल-एचडी,एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, एचडीआर10+सपोर्ट, 10-बिट कलर सरगम और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलने की उम्मीद है।
- इसमें आपको 50MP का मुख्य कैमरा मिलेगा। Realme GT Neo 3 ट्रिपल रियर कैमरा शामिल करेगा, जिसमें 50MP का मुख्य कैमेरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का टेली-मैक्रो सेंसर शामिल है।
- Realme GT Neo 3 इडाइमेंशन 8100 चिप द्वारा संचालित किया जाएगा।
- यह Realme GT Neo 3 मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
- हुड के तहत, यह Android 12-आधारित Realme UI को बूट करेगा और 150W UltraDart फास्ट-चार्जिंग समर्थन के साथ 4,500mAh की बैटरी पैक करेगा।
- कनेक्टिविटी की बात करे तो,इसे 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और टाइप-सी पोर्ट के लिए सपोर्ट मिलेगा।
कीमत
Realme GT Neo 3 के कीमत की घोषणा अभी तक नही की गई है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इसके मूल्य का निर्धारण और उपलब्धता के विवरण की घोषणा 2022 की दूसरी तिमाही में किया जाएगा। वैसे उम्मीद है की इसकी कीमत लगभग 25000 रुपये के आसपास हो सकती है।
निष्कर्ष
दोस्तो जैसा की आपने देखा की आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Realme GT Neo 3 फोन के स्पेसिफिकेशन लिक के बारे में पूरी जानकारी दी है।जिसमे मैने अपको इसके अनुमानित स्पेसिफिकेशन इसके फिचर्स और इसकी अनुमानित कीमत सभी की जानकारी दी है तो,दोस्तो मुझे उम्मीद है की अपको मेरे द्वारा दी गई यह सम्पूर्ण जानकारी अच्छी लगी होगी। धन्यवाद!