पिछले कई सालो से एग्जाम पैटर्न को दिन पर दिन बहुत ही सिक्योर बनाने की कोसिस कि जा रही है। लेकिन इसको पैटर्न में सेंध लगाने वालो कि भी नयी-नयी तकनीक सामने आ रही है। ऐसा ही एक समाचार कर्नाटक से आ रही है जहाँ एक कॉलेज में पेपर को एग्जाम से पहले ही Leaked कर दिया गया है।
सुपरवाइज़रों में से किसी एक ने ही Question Paper की फोटो क्लिक कर के सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक पर Leak करने का आरोप है।
हैरान करने वाली बात यह है के पेपर Leak जैसी शर्मनाक घटना ना हो इसके लिए सख्त उपाय किये जाने के बावजूद Shanteshwar Pre-University College में Physics Question Paper का पहले 3 पेज Social Networking Sites जैसे WhatsApp पे चर्चित होने लगा और यह घटना मात्र 1 घंटे में पुरे जिले में लीक हो गया।
आप देख सकते है इन तस्वीरों में कैसे Question Paper की फोटो ली गयी है –
इस खबर की जानकारी जब डेप्युटी कमिश्नर को हुए तोह, Deputy Commissioner YS Patil ने TNIE को बताया के – Karnataka Education Act 24 (a) के अनुसार य इस क्वेश्चन पेपर को Leak नहीं माना जा सकता।
“यहां तक कि हमने PU Board के प्रधान कार्यालय से भी संपर्क किया है, वे प्रश्न पत्र Leak के रूप में दावा करने से इनकार करने वाले प्राथमिक विवरण भी एकत्र कर रहे हैं। हालांकि, एक Committee जांच करेगी और जल्द से जल्द कॉलेज का चक्कर भी लगाएगी। यदि कोई भी पर्यवेक्षक दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह एक प्रश्न पत्र लीक नहीं है, इसके बजाय पर्यवेक्षकों से कर्तव्य की चूक हो सकती है और जांच की जाएगी, ”डीसी पाटिल ने कहा।
पेपर Leak की सावधानी
अगर आपके जानने में या आपके कॉलेज में कोई शख्स Question Paper Leak कर रहा है तोह उससे दूर रहे और इसकी जानकारी अपने अध्यक्ष या Principal को ज़रूर दें | और तोह और अपने मोबाइल फ़ोन पर भी नज़र रखें ताकि आपका कोई दोस्त या batchmate आपके फ़ोन से लीक न करे क्यूंकि ज़्यादातर इस तरह का अपराध लोग दूसरे के ही मोबाइल का सिस्टम से करते है ताकि वो पकड़ में ना आ पाएं।