नमस्कार दोस्तों, आज का हमारा यह पोस्ट iPhone 14 Max की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक से संबंधित है जिसमे मैं आपको इस फ़ोन से जुड़ी हर छोटी बड़ी लिक जानकारी दूंगा तो मेरे इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े यदि आप I phone प्रेमी है और उसके फोन को पसंद करते है और साथ ही उससे जुड़ी हर जानकारी प्राप्त करना चाहते है। दोस्तो आपको बता दे की iPhone 14 Max को लगभग 69,600 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ शुरू करने के लिए कहा गया है और उम्मीद भी यही है,तो चहिए दोस्तो आपको हम सबसे पहले इसके स्पेसिफिक की जानकारियां देते है जो अभी हाल ही में लिक हुई है ,मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आएगी।
iPhone 14 Max की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक
दोस्तो आपको बता दे की Apple के इस साल के अंत तक Phone 14 सीरीज लॉन्च करने की पूरी उम्मीद की जा रही है,और लिक की माने तो हैंडसेट 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज की पेशकश कर सकता है,साथ ही iPhone 14 Max में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होने की बात कही गई है और iPhone 14 Max में डुअल रियर कैमरे होने की भी पूरी उम्मीद है।
दोस्तो iPhone 14 सीरीज पिछले कुछ हफ्तों से अफवाहों में चल रहा है और यह अफवा का कारण है की यदि हमारे द्वारा लाइनअप में देखा जाए तो चार मॉडल – iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max शामिल होने की पूरी उम्मीद है,किंतु ऐप्पल द्वारा अभी तक नई सीरीज के विकास की पुष्टि नहीं की गई है,पर इससे पहले ही आईफोन 14 मैक्स नामक एक नए संस्करण अनेक विनिर्देशों के साथ-साथ और इसकी कीमत विवरण ऑनलाइन लीक हो गए हैं।इस हैंडसेट में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के सुविधा की पूरी उम्मीद की गई है।साथ ही इसे A15 बायोनिक चिप द्वारा संचालित किया जा सकता है जिसमें 6GB रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है यह भी उम्मीद किया जा रहा है। इसके साथ ही यह IPhone 14 Max में डुअल रियर कैमरे हो सकते हैं।
iPhone 14 Max कीमत लीक
दोस्तो आपको बताना चाहेंगे कि टिप्सटर सैम ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए iPhone 14 Max की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। लीक की माने तो iPhone 14 Max के 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 69,600 हो सकती है। हालांकि,इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत के बारे में फिलहाल में कोई जानकारी नहीं है। वर्तमान में देखे तो iPhone 13 Pro की कीमत यूएस में 77,300 से शुरू होती है।
iPhone 14 मैक्स विनिर्देश लिक के अनुसार
टिपस्टर के अनुसार माने तो आने वाले iPhone 14 Max में 6.68-इंच फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 458 पिक्सल प्रति इंच की पिक्सल डेनसिटी के साथ आएगा। साथ ही इस हैंडसेट को वर्तमान पीढ़ी के A15 बायोनिक SoC के साथ 6GB LPDDR4X रैम के साथ आने के लिए तैयार किया गया है। यह एक ही चिप पूरे iPhone 13 परिवार और नए iPhone SE को पूरी तरह पावर देती है।दोस्तो अगर हम पिछले लीक की माने तो,Apple iPhone 14 pro max और iPhone 14 Pro में नए A16 बायोनिक SoCs को शामिल कर सकता है।
Apple ने पुराने ऐप्स को हटाने की घोषणा की
दोस्ती आपको बता दे की जैसा की उम्मीद किया जा रहा है कि Apple आगामी iPhone 14 Max में 12-मेगापिक्सेल सेंसर की एक जोड़ी के साथ एक डुअल रियर कैमरा यूनिट पैक करेगा और स्टोरेज की बात करे तो हैंडसेट 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दे सकता है। इसके साथ ही यह कहा जा रहा है कि इसमें एक पायदान है और यह फेस आईडी पहचान के साथ आएगा जैसे की पुराने सभी वर्जन में देखने को मिलता है।
निष्कर्ष
दोस्तो, जैसा की आपने देखा की आज का यह पोस्ट iPhone 14 Max से सम्बन्धित था जिसमे मैने आपको इस फोन के बारे में वह सभी जानकारियां दिया है जो आपके लिए उपयोगी हो।दोस्तो जैसा की आप सभी जानते होंगे की iPhone की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है और यह दिन प्रतिदिन कितनी बढ़ती ही जा रही है आए दिन iPhone अपने संस्करण को मार्टेक में प्रतुत कर रहा है और जिसे लोगो द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। हाल ही में लिक हुई iPhone 14 Max ki जानकारीया iPhone प्रेमियों के लिए बहुत अच्छी खबर है जिससे वह लॉन्च के पहले की इसके स्पेसिफिक को जान सकते है और इसे लेने का विचार कर सकते है।
दोस्तो मैने आपको अपने इस पोस्ट के जरिए उन सभी जानकारियों से परिचय कराया है जो आपके लिए जरुरी हो ।दोस्तो मुझे उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा दी गई यह सभी जानकारियां अच्छी लगी होंगी यदि आप ऐसी ही और जानकारियां प्राप्त करना चाहते है तो मेरे द्वारा पोस्ट किए गए सभी आर्टिकल को अवश्य पढ़े। धन्यवाद!