नमस्कार दोस्तो, आज के इस पोस्ट में मैं आपको ओप्पो के 2022 का IoT रोडमैप लीक के बारे में जानकारी दूंगा तो दोस्तो इससे जुड़ी जानकारी अंत तक जानने के लिए मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। दोस्तो ओप्पो मुख्य रूप से एक स्मार्टफोन ब्रांड है, लेकिन कंपनी ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार पावर बैंक, वायरलेस ईयरबड्स, ईयरफोन और स्मार्ट वियरेबल्स तक कर दिया है। देखा जाए तो हाल ही में, कंपनी ने भारत में ओप्पो रेनो 7 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन और ओप्पो वॉच फ्री स्मार्ट बैंड को लॉन्च किया और अभी हाल ही में MySmartPrice को ओप्पो के IoT या स्मार्ट उत्पादों की लाइनअप के बारे में प्रसिद्ध टिपस्टर मुकुल शर्मा से शेष वर्ष के लिए विशेष जानकारी प्राप्त हुई है। तो चलिए जानते है ओप्पो के साल 2022 के IoT रोडमैप पर।
Oppo किस देश की कंपनी है?
Oppo एक चाइनीज कन्सूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल कम्युनिकेशन कंपनी है जिसका मुख्यालय गुआंगडोंग स्टेट के डोंगुआन चाइना मे स्थित है, ओप्पो कम्पनी स्मार्टफोन बनाने के साथ ही साथ ऑडियो डिवाइस, स्मार्ट वॉच, पावर बैंक, इयरफोन इत्यादि का उत्पादन करती है। Oppo कम्पनी चाइना की BBK Electronics कंपनी की सहायक कंपनी है, Oppo के साथ Realme, Vivo, OnePlus व iQOO भी BBK Electronics कंपनी की ही सहायक कंपनियां है। Oppo नाम को सबसे पहले साल 2001 मे चाइना मे रजिस्टर कराया गया था उसके बाद 2004 मे कंपनी की शुरुआत हुई। कंपनी की स्थापना Tony Chen द्वारा की गई जो की अभी कंपनी के ग्लोबल CEO है। यह कम्पनी अपने शुरुआती दिनों मे डाटा स्टोर करने वाली blu ray disk बनती थी,इस कंपनी ने अपना पहला फोन 2008 मे लॉन्च किया था, जो की एक कीपैड फोन था और आज के समय में देखा जाए तो कंपनी 40 से भी ज्यादा देशों मे अपनी सर्विस देती है। दोस्तो इस कम्पनी ने जून 2016 मे अन्य बड़ी व पुरानी कंपनीयो को पीछे छोड़कर चाइना मे सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी बन गया ,जिसमे इन्होंने चाइना के 2 लाख से भी ज्यादा रीटेल आउट्लेट के माध्यम से अपने फोन बेचे और 2019 तक ओप्पो कंपनी स्मार्टफोन मार्केट इंडस्ट्री मे पूरी दुनिया मे 5वें नंबर पर आ चुका था।
भारत के लिए Oppo IoT रोडमैप लीक
टिप्सटर मुकुल शर्मा के जानकारी से पता चला है की ओप्पो की योजना इस साल जुलाई तक कम से कम तीन नए TWS को काउंटी में लॉन्च करने की है। कंपनी अपने Oppo W31 बजट को लॉन्च करेगी। Oppo Enco X , Enco X2, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है, इस साल मई या जून में भारत में आ जाएगा और अंत में, Oppo Enco W11 होगा जो जुलाई 2022 में लॉन्च किया गया।
इसके साथ ही, इसी वर्ष 2022 की तीसरी और चौथी तिमाही को ओप्पो अधिक IoT उत्पाद जैसे स्मार्टवॉच, पावर बैंक, और बहुत कुछ लॉन्च करेगा।इस ब्रांड को भारत में स्मार्टवॉच लॉन्च किए हुए कुछ समय हो गया है और ओप्पो वॉच अभी भी बाकी है।साल की दूसरी छमाही में भारत में हम ओप्पो वॉच 2 लॉन्च देख सकते हैं।
ओप्पो Enco X2
दोस्तो Oppo Enco X2 को हाल ही में ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी, लो लेटेंसी डुअल ट्रांसमिशन सपोर्ट के साथ चीन में लॉन्च किया गया था और वे 11mm मूविंग कॉइल ड्राइवर यूनिट और सेकेंडरी 6mmफ्लैट डायफ्राम यूनिट द्वारा संचालित होता हैं। इनमें ओप्पो का सुपर DBEE 3.0 भी शामिल है,जो बेहतर साउंड क्वालिटी, लो-फ़्रीक्वेंसी ऑडियो और बहुत कुछ के साथ आता है।ये हाई-रेस वायरलेस ऑडियो का भी समर्थन करता हैं। यह पसीने, बारिश और धूल से सुरक्षा के लिए IP54 धूल और पानी प्रतिरोध रेटिंग भी हैं। इसकी बैटरी की बात करे तो, Enco X2 को ANC के चालू होने पर 5 घंटे तक और ANC के बंद होने पर 6.5 घंटे तक चलने के लिए यह समर्थ है।
निष्कर्ष
दोस्तो जैसा की आपने देखा की मेरा आज यह पोस्ट भारत के लिए Oppo IoT रोडमैप लीक से संबंधित था जिसमे मैने इस लिक से जुड़ी सभी जानकारी देने का प्रयास किया है दोस्तो मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी। धन्यवाद।