हैलो दोस्तो आज का आर्टिकल ऐसे वेब सीरीज से जुड़ी है जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतजार होगा, यह एक भारतीय हिंदी भाषा की webseries है जिसका नाम Hunter Tootega Nhi Todega! जिसे 22march 2023 को online streaming के लिए Amazon mini T.V के रिलीज कर दी गयी है। यह webseries को प्रिंस धीमान और आलोक भत्रा द्वारा बनाया गया है और निर्देशित किया गया है और सारेगामा और युडलि films के तहत निर्मित किया गया है । इस webseries मै सुनील सेठी, ईशा देओल, बरखा बिष्ठ, करनवीर शर्मा, और राहुल देव जी है। अगर आप सभी भी latest मूवी या webseries के बारे मै जानने की रुचि रखते है और आप मेरे आर्टिकल मै मेरे साथ अंत तक जरूर बने रहे।
Hunter Tootega Nahi Todega 2023 story!
इस वेबसीरी़ज की कहानी एक ACP से जुड़ी है जिसका नाम विक्रम है। वो एक बेखौफ और बेधरक पुलिस अधिकारी है, जो की किसी भी लापता लोगो की गुथी सुलझाने मै लगा हुआ है। लेकिन उसकी मुश्किल तब बढ़ जाती है जब उसके ऊपर हत्त्या का आरोप लगता है । क्या विक्रम इस आरोप से बाहर आ पायेगा? क्या सच है? यह सब जानने के लिए आपको ये series देखनी होंगी।
कैसी है Hunter Tootega Nhi Todega webseries!
प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा के direction मै बनी यह मिनी वेबसीरी़ज सौरभ कटियाल के उपन्यास ‘द इन्विजिब्ल वोमेन’ पर अधारित है । इसके सुरुआत मै इसकी कहानी आपको अजीब लगेगी लेकिन जैसे जैसे आगे बढ़ता है कहानी और आप भी इस सीरीज मै उलझते जाते है इस फिल्म मै सारे एपिसोड 30 – 35 min का है। सीरीज मै सुनील शेट्टी ने विक्रम का रोल प्ले किया है वह one man आर्मी की तरह है ये सीरीज पूरी तरह उन पे ही ठिकी हुई है और ACP विक्रम एक नशेड़ी, शराबी, और उत्पाद मचाने वाला पुलिस ऑफिसर है , लेकिन ये दिल से काफी दयालु है । उसकी एक्स वाइफ स्वाति ( बरखा बिष्ठ) और उसके सबसे करीबी सहयोगी इंस्पेक्टर साजिद (करणवीर शर्मा) के अलावा कोई नही मानता था की विक्रम निर्दोष है और सिर्फ ये दोनों ही विक्रम के स्पोर्ट मै होते और उनसे सचाई को लाने के सबके सामने बोलते है। वही जब अपनी बेगुनाही की मिशन पे विक्रम काम करते तभी उनकी मुलाकात दिव्या (ईशा देओल) से होती है।दिव्या एक रिपोर्ट का रोल निभाते नजर आई है है जो विक्रम के साथ मिल कर उनके बेगुनाही को साबित करने मै उनकी सहायता करती है।
Hunter Tootega Nhi Todega leaked to download online!
आजकल कोई भी मूवी की पिरेसी करना आसान काम हो गया है जिससे की लोग किसी भी मूवी को illegal तरीके से pirated वेबसाइट से फ्री डाउनलोड करके देख सकते है लेकिन अभी अभी सूत्रों ये पता चला है latest webseries hunter Tootega nhi Todega भी पिरेसी के चपेट मै आगयी है, और ये वेबसीरी़ज बिना किसी के permission illegal तरीके इसे pirated वेबसाइट पे upload कर दिया गया जहाँ से आप फ्री मै मूवी डाउनलोड करके घर बैठे आनंद उठा सकते है, लेकिन आप सभी के जानकारी के लिए बता दु ये भारतीय सरकार द्वारा बैन कर दिया गया क्यों की ऐसे करने से फिल्म के मैकर को इसका काफी नुकसान उठा पड़ता है और साथ ही उस फिल्म मै काम करने वालो को भी इसका हरजाना भरना पड़ता है। अगर कोई भी ऐसे illegal तरीके से मूवी डाउनलोड करते पकडा गया तो उसे कानूनी सजा भी हो सकती है या फिर इसका जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
हमारा ये आर्टिकल लिखने का उदेश न की ऐसे pirated वेबसाइट को बढ़ावा देना है बल्कि इसे दूर रहने की कोसिस की बारे मै बताना है। मै अपने सभी पाठकों से अनुरोध करती हु की आप सभी ये pirated वेबसाइट से दूरी बनाये।ऐसे कौन कौन से वेबसाइट है जहाँ मूवी की पिरेसी की जाती है ; filmyzilla, tamilrockers, skymovies, 9xmovies, filmywap etc. ये सारे वेबसाइट है जहाँ illegal तरीके से किसी भी मूवी या वेबसीरी़ज की पिरेसी करके online free download के लिए upload कर देते है।
अगर आपको घर बैठे ही online मूवी देखनी हो तो legal वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है या फिल्म किसी भी नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर आंनद उठा सकते है । या फिर online suscription जैसे नेटफ्लिक्स, Amazon Prime, etc. का इस्तेमाल कर सकते है । इसलिए अपने सभी पाठकों से अनुरोध करती हु की वो भी ऐसे illegal वेबसाइट से दूरी रखे और इसे बढ़ावा न दे और कोई भी मूवी सिनेमाघरों मै जा कर ही देखे।
निष्कर्ष
दोस्तो उमीद करते है की hunter Tootega Nhi Todega वेबसीरी़ज से जुड़ी वो सभी जानकारी दी गयी है जिससे आपको इसके बारे जानने के लिए अलग अलग वेबसाइट पे भटकना ना पड़े और ये सभी जानकारी से आपके परेसानिया दूर हो। अगर आपको मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसको अंत तक जरूर पढ़े।मेरा अपने सभी पाठको को धयनवाद जिन्होंने मेरा आर्टिकल पुरा पढ़ा।