नमस्कार दोस्तो, आज का मेरा यह आर्टिकल online लिक से सम्बन्धित है जिसमे मैं आपको बॉलीवुड मूवी Kanjoos Makhichoos 2023 जो की OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पे 24 मार्च 2023 को रिलीज हुई है के बारे में जानकारी दूंगी जो की हाल ही में लिक हो गई है। तो दोस्तो यदि आप भी बॉलीवुड फिल्म और उनसे जुडी लिक जानकारियों को जानने में रुचि रखते है तो मेरा पोस्ट आपको अवश्य पसंद आएगा तो मेरे इस आर्टिकल को आप अंत तक अवश्य पढ़े।
क्या है कंजूस मखिचुस मूवी की कहानी, किसने द्वारा बनाई गयी है ये फिल्म;
दोस्तो, ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे विपुल मेहता जी ने लिखी है और इस मूवी के निर्देशक भी वही है, इस मै कुणाल खेमू और उनके साथ श्वेता तिवारी, पीयूष मिश्रा, अलका अमीन, राजीव गुप्ता, और राजू श्रीवास्तव जी जैसे कलाकार मुख भूमिका निभाते नज़र आयेंगे, ये एक कॉमेडी फिल्म है और आप सभी को बता दे इस फिल्म की कहानी एक कंजूस आदमी की है जिसका नाम जमना प्रसाद पांडे है जो की वो अपने कंजूसी के कारण पूरे उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर मै बदनाम है, उसके माता पिता गंगा प्रसाद पांडे और सरस्वती पांडे और उसकी पत्नी और बेटा सभी जमना प्रसाद पांडे के कंजूसी वाले आदत से बहुत परेशान हो चुके है। कैसे जमना प्रसाद इन सभी से बाहर आते है या नही आते है, ये जानने के लिए आप सभी Zee5 पे जाकर देखे। उमीद करती हु ये फिल्म आपको भी अच्छी लगेगी। लेकिन दुख की बात तो यह है की रिलीज के कुछ घंटों में ही ये ऑनलाइन लीक हो गई, जिन जगहों पर लिक हुए है अगर उसकी बात करे तो यह Tamilrockers, Telegram और Movierulz समेत कई ऑनलाइन साइट्स पर ये फिल्म एचडी क्वॉलिटी में उपलब्ध है।
Kanjoos Makhichoos 2023 हुई Leak
दोस्तो, आपको बता दे की जब यह फिल्म रिलीज हुआ उसके चंद घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई जिससे की कुणाल खेमू ‘कंजूस मखिचुस’ के मैकर को बहुत बड़ा झटका लगा। जैसा की आप जानते है की फिल्म का ऑनलाइन लीक होना आम बात हो गया है,फिल्म के रिलीज होते ही उसे कई सोशल साइट्स पर लीक कर दीया जाता है,जो की सभी फिल्मों की कमाई पे बहुत असर डालती है।आपको बता दे की फिल्म को रिलीज हुए अभी एक दिन भी नहीं हुए थे कि, ये फिल्म भी अनेक साइट्स पर लीक कर दी गई है।
लेकिन दोस्तो जैसा की हम सभी जानते है की यह पायरेसी एक अपराध है इसलिए मैं आप सभी से आग्रह करती हु कि इन पायरेसी साइटों से सामग्री का उपभोग न करें बल्कि केवल सिनेमाघरों या अधिकृत ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए ही इसका लाभ ले। जैसा की आप सभी को बता दु ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पे, 24 मार्च को रिलीज हो गयी है। रिपोर्टों के अनुसार माने तो यह ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स और डिज़नी + हॉटस्टार दो संभावित जगह है जिन्हें स्ट्रीमिंग अधिकार मिले हैं।
निष्कर्ष
दोस्तो, जैसा आपने देखा की आज का मेरा यह पोस्ट ‘कंजूस मखिचुस’ फिल्म के लिक जानकारी से सम्बन्धित था जिसमे मैने आपको इस फिल्म से जुड़ी हर वह जानकारी दिया है जो की हाल ही में लिक हुई है।दोस्तो मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई यह सभी जानकारी पसंद आई होगी तो यदि आप ऐसी ही और जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो मेरे सभी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। दोस्तो आप सभी का मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!