नमस्कार दोस्तो ,दोस्तो आज का मेरा यह मूवी लिक से सम्बन्धित है जिसमे मैं आपको Joker 2 मूवी जो जल्द ही आने वाला है उससे जुड़ी वह सभी जानकारी दूंगा जो की अभी हाल ही में लिक हुई है ,तो दोस्तो यदी आप भी joker मूवी के दीवाने है और उसके दूसरे भाग को लेकर उत्सुक है तो मेरे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी आपको बहुत पसंद आएगी ,तो मेरे इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़े।
तो चलिए जानते है वह सभी जानकारियां जो joker मूवी के संबंध में लिक हुई है और रिपोर्ट में सामने आई है जो कुछ इस प्रकार है–
अगर हम Joker 2 की बात करे तो इस मूवी के संबंध में सबसे पहला प्रश्न सभी दर्शकों में यही है की क्या ‘जोकर’ के पार्ट 2 में लेडी गागा निभाने वाली है क्वीन का किरदार?तो मेरे इस आर्टिकल में आपको इस प्रश्न का भी उत्तर मिल जाएगा।
दोस्तो आप सभी को बता दे की हम सभी का जो इतने सालो का इंतजार था वह अब खत्म हो चुका है। 2019 में जो ‘जोकर’ फिल्म आई थी उसका सीक्वल बनने जा रहा है।क्युकी इस विषय में हाल ही में निर्देशक टॉड फिलिप्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा कर इस अमेरिकन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म के दूसरे पार्ट “जोकर: फोली ए ड्यूक्स” की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसके साथ ही अब यह खबर भी आ रही है कि ‘जोकर 2’ में हार्ले क्वीन की भूमिका निभाने के लिए मेकर्स ऑस्कर विजेता लेडी गागा से बातचीत कर रहे हैं ऐसा एक रिपोर्ट में सामने आ रहा है अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
*★कैसी होगी फिल्म?–
दोस्तो आप सभी के मन में यह प्रश्न तो जरूर होगा की यह फिल्म कैसी होगी?तो आपको बता दे की हॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जोकर 2’ एक म्यूजिकल फिल्म हो सकती है, जिसमें आपको हार्ले क्वीन के रोल को इंट्रोड्यूज कराया जाएगा। यहां अगर इसके मेकर्स लेडी गागा को यह किरदार निभाने के लिए राजी कर लेते हैं तो आप मान लीजिए की यह इस गायिका का पहला सुपरहीरो रोल होगा। इससे पहले की कुछ फिल्मों की बात करे तो उसमे बर्ड्स ऑफ प्री, सुसाइड स्क्वाड और एक स्टैंडअलोन फिल्म सहित जैसी डीसीईयू फिल्मों में मार्गोट रॉबी ने क्वीन की भूमिका निभा चुकी है।
*★कौन निभाएगा जोकर का किरदार?–*
दूसरा प्रश्न सभी के मन में यही है की जोकर के किरदार में कौन दिखाई देगा तो आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक जोकर के किरदार के लिए हॉलीवुड एक्टर जॉकिन फीनिक्स को साइन किया गया है। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि डीसी की 2019 में आई फिल्म ‘जोकर’ फिल्म में करीब 11 साल बाद फीनिक्स ने जोकर का किरदार निभाया था। इतना ही नहीं बल्कि जॉकिन स्टारर ‘जोकर’ को 92वें अकादमी पुरस्कारों में सबसे ज्यादा 11 नामांकन मिले थे और तो और जॉकिन को पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कैटेगरी में ऑस्कर भी मिला चुका है।
*★जोकर फिल्म के बारे में जो इस प्रकार है–*
इस फिल्म की बात करे तो जोकर, एक मानसिक रूप से बीमार कॉमेडियन आर्थर फ्लेक की कहानी से जुड़ा है जिसका पेशेवर और उसकी निजी जिंदगी उसे दुर्घटनाएं और जुर्म की दुनिया में धकेल देती हैं। इस फिल्म में आपको हिंसा के बहुत भयानक दृश्य देखने को मिलेंगे।
जैसा मैने आपको पहले भी बताया है को इससे पहले, सुसाइड स्क्वाड और एक स्टैंडअलोन फिल्म, बर्ड्स ऑफ प्री सहित जैसी डीसीईयू फिल्मों में मार्गोट रॉबी ने क्वीन की भूमिका निभा चुकी है।
*★लेडी गागा कौन है?–*
दोस्तो आपको बता दे की इनका पूरा नाम स्टेफनी जोआन एंजेलिना जर्मनोटा है जिसे सभी पेशेवर रूप से लेडी गागा के नाम से जानते है,यह एक अभिनेत्री ,अमेरिकी गायिका और गीतकार हैं। देखा जाए तो यह मुख्य रूप से संगीत की बहुमुखी और प्रतिभा की धनी के रूप में जानी जाती हैं। यह जो लेडी गागा है उन्होंने बहुत कम उम्र में ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था।और तो और इन्होंने शुरूआत ओपन माइक नाइट्स में गाने और स्कूल के नाटकों में अभिनय करने से शुरू किया था।संगीत में अपना करियर बनाने के लिए इन्होंने पढ़ाई छोड़ने से पहले, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के Tisch School of Arts के माध्यम से Collaborative Arts Project 21 में अध्ययन किया था।
*★निष्कर्ष–*
दोस्तो जैसा की आपने देखा की आज का मेरा यह आर्टिकल जोकर फिल्म के पार्ट 2 से सम्बन्धित था जिसके संबंध में यह खबर सामने आई थी की लेडी गागा निभाने वाली है क्वीन का किरदार ,तो इसी लिक के बारे में मैने आज आपको सारी जानकारी दी है ,मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा दी गई यह सम्पूर्ण जानकारी पसंद आई होगी ,यदि आप ऐसी ही और जानकारियां प्राप्त करना चाहते है तो मेरे सभी आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।
आप सभी का आज के मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!