नमस्कार दोस्तो,दोस्तो आज का मेरा यह आर्टिकल एक मोबाईल डिवाइस की लिक जानकारी से सम्बन्धित है जिसमे मैं आपको मोटोरोला के द्वारा हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने वाले डिवाइस Moto G82 5G से संबन्धित लिक जानकारियां दूंगा ।
तो चलिए जानते है इस मोबाईल फोन से जुड़ी वह सभी जानकारियां जो अभी हाल ही में लिक हुई है जो इस प्रकार है–
रिपोर्ट के हिसाब से ऐसा प्रतीत होता है कि मोटोरोला ब्रांड जल्द ही देश में जी-सीरीज़ के तहत एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है।अगर हम PassionateGeekz की एक रिपोर्ट के अनुसार माने तो मोटोरोला भारत में Moto G32 हैंडसेट लॉन्च करने की पूरी योजना बना रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरी संभावना है की यह हैंडसेट जुलाई के पहले हफ्ते तक भारत में डेब्यू कर सकता है।इसके साथ ही साथ, रिपोर्ट में Moto G32 के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा कर दिया गया है।विनिर्देश संकेत करते है की मोटोरोला भारतीय बाजार में Moto E32 के वैश्विक संस्करण को Moto G32 के रूप में रीब्रांड करने वाला है।जो लोग अनजान हैं उन्हें बता दे की Moto E32 ने पिछले महीने यूरोप में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी।
PassionateGeekz के लोगों का जो दावा है उसे भी मैं बता दू कि उनका दावा है की Moto G32 का कोडनेम Devon22 है और इसके मॉडल नंबर की बात करे तो यह XT2235-1, XT2235-2 और XT2235-3 हैं। और अगर हम मॉडल नंबर XT2235-2 की बात करे तो यह आने वाले मोटो हैंडसेट को भारतीय मानक ब्यूरो की वेबसाइट पर भी देखा गया है।जैसा की आपको पता ही है की Moto E32 पहले से ही कुछ बाजारों में उपलब्ध है, इसलिए हमें इस बात का काफी अच्छे से अंदाजा है कि Moto G32 में हमारे लिए क्या क्या हो सकता है।
तो चलिए मोटो ई32 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं जो कुछ इस प्रकार है
*★मोटो ई32: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स–*
Moto E32 की बात करे तो इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.5-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। हुड के तहत अगर हम बात करे तो यह हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 प्रोसेसर और एक एकीकृत माली G57 GPU को स्पोर्ट करता है। इसके साथ ही यह हैंडसेट यूरोप में 4GB + 64GB कॉन्फ़िगरेशन में बिकता है और Android 11 को बूट करता है।
इसके कैमरे की बात करे तो Moto E32 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें से पहला प्राइमरी शूटर 16 mp का उसके बाद 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है।इसके साथ ही वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए, E32 8MP के फ्रंट शूटर से लैस के साथ मिल जाता है।
इसके बैटरी पावर और अन्य की बात करे तो Moto E32 में 5000mAh बैटरी यूनिट और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।इसके साथ इसमें अन्य सभी डिवाइस की तरह एक टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक समर्पित माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट है देखने को मिलेगा।इसके वजन की बात करे तो 184 ग्राम और इसका माप 163.95 × 74.94 × 8.49 मिमी है। यह हैंडसेट IP52 रेटिंग के साथ स्प्लैश प्रतिरोध भी प्रदान करने वाला है।
अपकमिंग Moto G32 से आपकी क्या उम्मीदें हैं? यह प्रश्न आप सभी के मन में जरूर से होगा तो आपको बता दे की इसमें आपको खास क्या देखने को मिलेगा।अपको यह भी बता दे की Motorola Moto G32 को NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।इस फोन को जुलाई के पहले हफ्ते में लॉन्च करने की बात कही जा रही है।
जैसा आपको मैने बताया की Moto G32 के NBTC प्रमाणन से XT2235-3 मॉडल नंबर का पता चलता है और जो यह दर्शाता है कि स्मार्टफोन 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा इसमें आपको कोई 5G कनेक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी।
*★मोटो जी32 के स्पेसिफिक बिंदु कुछ इस प्रकार है–*
★ 4 जीबी प्रोसेसर
★6.5 इंच डिस्प्ले
★16 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपीरियर कैमरा
★8 एमपी सेल्फी कैमरा
★5000 एमएएच बैटरी
★4GB रैम, 64GB स्टोरेज
★6.5-इंच HD+ LCD 90Hz डिस्प्ले
★5,000mAh की बैटरी, 18W चार्जिंग
★ 16MP + 2MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा
★8MP सेल्फी शूटर
*★Moto G32 की कीमत, लॉन्च की तारीख–*
अगर हम इस फोन के कीमत की बात करे तो इसका अपेक्षित मूल्य: रु 9,499 है और इसके लॉन्च की अपेक्षित तारीख: 04-अगस्त-2022 है।
*★निष्कर्ष–*
दोस्तो जैसा आपने देखा की आज का मेरा यह पोस्ट Moto G32 के स्पेसिफिकेशन ,उनकी कीमत और उसके लॉन्च के तारीख से सम्बन्धित है जो की हाल ही के लिक हुआ था ।दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा दी गई यह सम्पूर्ण जानकारी पसंद आई होगी ।अगर आप ऐसी ही और लिक जानकारियां प्राप्त करना चाहते है तो मेरे सभी आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।
आप सभी का मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!!!