नमस्कार दोस्तों, दोस्तो आज के अपने इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको हाल ही में लिक हुए Google Pixel Watch की बैटरी क्षमता की जानकारी दूंगा, तो दोस्तो अगर आप भी इस वॉच के बारे में और इसकी लिक हुई जानकारी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो मेरे इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े।
दोस्तो लिक जानकारी के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है की Google Pixel Watch की बैटरी क्षमता Samsung Galaxy Watch 4 से भी ज्यादा हो सकती है और इसी क्षमता के आधार पर, पिक्सेल वॉच को सैमसंग के वर्तमान के ही फ्लैगशिप – गैलेक्सी वॉच 4 और साथ ही फॉसिल जेन 6 के लगभग सबसे करीब रखा जा रहा है।
Google Pixel Watch, देखा जाए तो इसे वियरेबल स्पेस में सर्च दिग्गज का पहला ‘सच्चा’ प्रतियोगी कहा जाता है, उसका आना अभी बाकी है। दोस्तो जैसा की आप भी जानते होंगे की हर कुछ दिनों के बाद लीक ही जानकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। हम पहले भी आपको अनेक लिक हुई डिवाइसो की जानकारी दे चुके है और इस बार अपकमिंग पिक्सल वॉच के बारे में कुछ और जानकारियां लीक हुई हैं। नई रिपोर्ट की माने तो इसकी संभावित बैटरी क्षमता और सेलुलर कनेक्टिविटी के बारे में यह बात करती है।
दोस्तो जैसा कि आप जानते ही होंगे की 9 to 5 Google द्वारा उल्लेख किया गया है की अघोषित पिक्सेल वॉच में 300mAh की बैटरी क्षमता हो सकती है। इस क्षमता के आधार पर माने तो, पिक्सेल वॉच को सैमसंग के वर्तमान फ्लैगशिप – गैलेक्सी वॉच 4 और फॉसिल जेन 6 के सबसे करीब माना जा रहा है और ये दोनों की Google के वेयर ओएस द्वारा संचालित हैं।किंतु यह अवश्य है की सैमसंग डिवाइस कुछ बदलावों के साथ प्रस्तुत किया गया है।
गैलेक्सी वॉच 4, फॉसिल जेन 6 की तुलना में पिक्सेल वॉच बैटरी
पिक्सेल वॉच की तुलना करे तो 300mAh की आवाज बहुत अधिक नहीं हो सकती है, हम पिक्सेल वॉच के रन टाइम का अनुमान इस आधार पर लगा सकते हैं कि इसके प्रतियोगी जो भी है वह कितने घंटे दौड़ते हैं। उदाहरण के तौर पर देखे तो , यदि गैलेक्सी वॉच 440 मिमी में 247mAh की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक चलने का दावा करता है तो लॉन्च के समय, हम निश्चित रूप से पिक्सेल वॉच के घंटों से ही मेल खाने की उम्मीद कर सकते हैं या हो सकता है इसमें और भी कुछ पेशकश कर सकते हैं। किंतु यह 300mAh की बैटरी के साथ निश्चित रूप से इस घड़ी को 24 घंटे का उपकरण बना देगा।
Google की इस स्मार्टवॉच की तुलना Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच से भी की जा सकती है, जो स्वयं उसी 300mAh की बैटरी क्षमता को स्पोर्ट करती है जिसके बारे में Pixel Watch के लिए अफवाह है।पर, पुराने स्नैपड्रैगन वेयर 4100 + चिपसेट के साथ, डिवाइस एक्सटेंडेड मोड पर 24 + घंटे तक चलता है। दोस्तो यह हम यह उम्मीद कर सकते है कि पिक्सेल वॉच एक अधिक कुशल SoC द्वारा संचालित होगा जो की कम बैटरी लेगा और आसानी से 24 घंटे से अधिक समय तक वितरित होगा।
पिक्सेल वॉच सैमसंग के Exynos SoC का उपयोग कर सकती है
देखा जाए तो यह पहले अफवाह थी कि पिक्सेल वॉच सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 के W920 चिपसेट का उपयोग कर सकती है, जो स्नैपड्रैगन 4100+ की तुलना में अधिक कुशल माना जाता है किंतु 9 to 5 Google के अनुसार, पिक्सेल वॉच पर डिस्प्ले का आकार अनुमानतः लगभग 30 मिमी या केवल 1.2-इंच से कम है, जो कि गैलेक्सी वॉच 4 के समान ही है,जबकि अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है की बैटरी को कैसे चार्ज किया जाएगा, इस बारे में विवरण अभी तक सामने नहीं आए है। किंतु यदि हम जो ‘वास्तविक’ परीक्षण हुआ है उसकी इकाई की छवियों में दिखाए गए डिज़ाइन के आधार पर यह अनुमान लगा सकते है की पिक्सेल वॉच बैकसाइड के माध्यम से चार्जिंग का समर्थन कर सकती है ठीक उसी तरह जैसे स्टाइल फिटबिट के वर्सा 3 और सेंस स्मार्टवॉच के चार्ज है।
निष्कर्ष–
दोस्तो जैसा की आपने देखा की आज का मेरा यह पोस्ट Google Pixel Watch के लिक हुए जानकारी से संबंधित था जिसमे मैने आपको इस वॉच के बैटरी क्षमता से सम्बंधित जो भी जानकारी सामने आई है उसकी सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है और साथ ही आपको इस वॉच के जितने भी प्रतियोगी है उनसे भी तुलना करके इसकी क्षमता को बताने का प्रयास किया है। दोस्तो मुझे उम्मीद है की यदि आप इस वॉच को खरीदना चाहते है या इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो मेरे इस पोस्ट के माध्यम से आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो जाएंगी।
दोस्तो मेरे इस लेख के अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद! उम्मीद है की अपको मेरे द्वारा दी गई यह संपूर्ण जानकारी आपको पसंद आई होगी इसके साथ ही यदि आप ऐसी और जानकारीपूर्ण और विशिष्ट तकनीकी सामग्री के विषय जानना चाहते है तो मेरे सारे पोस्ट को अवश्य पढ़े।