नमस्कार दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हम Apple iPhone SE 3 के उन फीचर्स की बात करेंगे जो लॉन्च से पहले ही लिक हो गई है। दोस्तो अपको बता दू की Apple 8 मार्च को एक हार्डवेयर इवेंट आयोजित करने वाला था और उम्मीद की जा रही है कि इसी दिन कंपनी एक नया iPhone SE और ताज़ा iPad Air पेश करेगी लेकिन इससे पहले ही इससे जुड़ी कुछ जानकारी रिपोर्ट के अनुसार लिक हो गई है तो इस आर्टिकल में अपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी देने का प्रयास करूंगा।
दोस्तो, अगर आप iPhone के फैन हैं और आप इसके नए मॉडल का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है, कंपनी का iPhone SE3 मॉडल 8 मार्च को लॉन्च हो सकता है ऐसी उम्मीद की जा रही है।जिसका लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं,तो दोस्तो इसके लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर लीक हुए हैं तो चलिए लिक जानकारी के अनुसार जानते है की आपको इसमें क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है–
दोस्तो रिपोर्ट की माने तो समीर कोटियानी के अनुसार नए iPhone SE के $300 से शुरू होने और A15 बायोनिक SoC के शीर्ष पर होने की उम्मीद है। Kuo का कहना है कि आने वाला iPhone 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्पों और तीन रंगों – सफेद, काले और लाल रंग के साथ आएगा।
दोस्तो मुझे पता है की आपको भी Apple iPhone मॉडल से जुड़ी नई जानकारी जानने की उत्सुकता है तो बता दें कि आगामी आईफोन एसई 3 मॉडल के फीचर्स लीक हो गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास हो सकता है जो इस प्रकार है
जो भी लोग ऐपल आईफोन का शौक रखते हैं उन्हें ये जानने की उत्सुकता रहती होगी कि कौन सा नया आईफोन मॉडल आने वाला है तो बता दें कि आईफोन एसई 3 से जुड़े लीक्स और जानकारियां सामने आने लगी हैं। और अभी हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात की जानकारी मिली है कि iPhone SE 3 जल्द ही ट्रायल प्रोडक्शन फेज में एंट्री करने वाला है। इसके अलावा फोन के फीचर्स भी लीक हो गए हैं। रिपोर्ट की माने तो में इस बात का भी जिक्र है कि अगले साल स्प्रिंग सीजन में इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है।
iPhone SE 3 Specifications
iPhone SE 3 Specifications इस प्रकार है–
- दोस्तो देखा जाए तो कहा जा रहा है कि इस Apple iPhone मॉडल में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ए15 बायोनिक चिपसेट मिल सकता है।
- रिपोर्ट के अनुसार इस डिवाइस को 4 जीबी तक रैम और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है।
- आईटीहोम की रिपोर्ट में सप्लाई चेन सूत्रों के द्वारा पता चला है की ऐपल जल्द आईफोन SE 3 का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू करने वाली है।
- इस फोन में अपको 4.7 इंच रेटिना एचजी एलसीडी डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ होम बटन मिलेगा। इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन में फेस आईडी फीचर का अभाव देखने को मिल सकता है।
- इस फोन के कैमरा की बात करें तो कहा जा रहा है कि ये हैंडसेट सिंगल इंप्रूव्ड 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस हो सकता है ऐसी उम्मीद की जा रही है।
- इसमें एक्सटर्नल X60M 5G बेसबैंड चिप के साथ लांच हो सकता है। कुछ रिपोर्ट से इस बात का पता चला था कि आगामी आईफोन मॉडल को Qualcomm Snapdragon X60 5G मॉडम चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है और इसका प्रोडक्शन दिसंबर 2021 में शुरू हो गया था।
- Apple iPhone SE 3 में आपको g iPhone SE 2020 में देखे गए 4G के बकैमरा जाय 5G कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। स्मार्टफोन के अपग्रेडेड इंटर्नल के साथ बेहतर प्रदर्शन के साथ आने की भी उम्मीद की जा रही है।
- इसके साथ ही साथ Apple 27-इंच iMac को एक मिनी-एलईडी डिस्प्ले के साथ 2022 की पहली छमाही में रिलीज़ करने की योजना बनाया जा रहा है।
एप्पल आईफोन एसई 3 स्पेसिफिकेशन्स
Apple iPhone SE 3 शॉर्ट में देखे तो कुछ इस प्रकार है–
- परफॉर्मेंस Apple A14 Bionic
- डिस्प्ले 6.0 inches
- स्टोरेज 64 GB
- बैटरी 2821 mAh
- भारत में कीमत 45990
- रैम 3 GB
- कैमरा 12 MP + 12 MP
निष्कर्ष
दोस्तो जैसा की आपने देखा की आज के इस आर्टिकल में हमने iPhone SE 3 के Specifications के बारे में बताया है जो की लॉन्च से पहले की लिक हो गया है।दोस्तो मैने आपको इस पोस्ट में इस फोन से सम्बंधित जितने भी रिपोर्ट थे उन सभी के बारे में जानकारी दी है दोस्तो मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई यह सम्पूर्ण जानकारी अच्छी लगी होगी।