नमस्कार दोस्तो, आज के मेरे इस आर्टिकल का विषय Redmi Watch 2 Lite की लिक कीमत से सम्बंधित है जिसमे मैं आपको इस वॉच से जुड़ी लिक हुई सभी जानकारी आपको दूंगा ,तो दोस्तो अगर आप इस वॉच को खरीदना चाहते है और जानना चाहते है की इस वॉच की कीमत क्या होगी तो मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े क्युकी मैं आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी दूंगा।चलिए दोस्तो सबसे पहले थोड़ा रेडमी कम्पनी के बारे में जानते है जो इस प्रकार है–
Redmi कहाँ की कम्पनी है?
रेडमी कम्पनी की बात करे तो यह चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी के स्वामित्व वाला एक ब्रांड है। इसे सबसे पहले शाओमी द्वारा निर्मित एक बजट स्मार्टफोन लाइन के रूप में पेश किया गया था जिसको पहली बार जुलाई 2013 में घोषित किया गया था।दोस्तो शाओमी 10 जनवरी, 2019 को शाओमी से अलग होकर एक उप-ब्रांड बन गया था। रेडमी के फोन की खासियत है यह बहुत कम दाम में उपलब्ध होता है यह कम-महंगे घटकों का उपयोग करता है और इस प्रकार अधिक लागत प्रभावी है।
Redmi Watch 2 Lite
दोस्तो जैसा की अपको पता होगा की रेडमी अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच Redmi Watch 2 Lite 9 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।इसके साथ ही 9 मार्च को कंपनी अपने इवेंट में Redmi Note 11 Pro सीरीज़ के फोन को भी लॉन्च करेगी, जिसमें Redmi Note 11 Pro 4G और Redmi Note 11 Pro 5G+ शामिल हैं। लेकिन लॉन्च से पहले,ही अभी हाल ही में मायस्मार्टप्राइस ने अपने रिपोर्ट में टिपस्टर मुकुल शर्मा का हवाला देते हुए वॉच 2 लाइट स्मार्टवॉच की कीमत का खुलासा किया है। अगर आप इस वॉच को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आप देख सकते है नए रेडमी वॉच आपके बजट में है या नहीं…
भारत में कितनी होगी Redmi Watch 2 Lite की कीमत?
दोस्तो, Redmi Watch 2 Lite की कीमत की बात करे तो लिक जानकारी के अनुसार इसकी कीमत इस प्रकार होगी-
- लिक जानकारी के अनुसार रेडमी वॉच 2 लाइट की भारत में कीमत 6,000 रुपये से कम होगी। वॉच की कीमत उसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले फीचर्स के हिसाब से काफी आक्रामक होगी ऐसा उम्मीद किया जा रहा है। टिपस्टर ने बताया कि वॉच 2 लाइट की कीमत भारत में 4,000 रुपये से 6,000 रुपये के बीच हो सकती है।
- अगर वैश्विक स्तर की बात करे तो Redmi Watch 2 Lite की कीमत €69.99 यानी लगभग 5,800 रुपये है। इसके साथ ही इस कीमत के साथ, रेडमी की अपकमिंग वॉच का मुकाबला रियलमी, अमेजफिट समेत अन्य स्मार्टवॉच से होगा।
रेडमी वॉच 2 लाइट के स्पेक्स
Redmi Watch 2 Lite के स्पेक्स की बात करे तो यह इस प्रकार है–
- सबसे पहले इसके डिस्पले की बात करे तो , Redmi Watch 2 Lite में 1.55-इंच का टच स्क्रीन कलर डिस्प्ले के साथ आता है जो 100 से अधिक वॉच फेस के लिए सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें नेविगेशन और मेन्यू को एक्सेस करने के लिए साइड में एक बटन है।इसमें आउटडोर एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए वॉच एक इन-बिल्ट जीपीएस के साथ आती है। इसके साथ ही वॉच चार प्रमुख वैश्विक पोजिशनिंग सिस्टम – जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और बेईडौ को सपोर्ट करती है।
- इसके साथ ही साथ यह Redmi Watch 2 Lite 100 से अधिक फिटनेस मोड का सपोर्ट करती है और 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस भी है जो 8 वाटर स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करती है। हेल्थ-रिलेटेड फीचर्स के संदर्भ में बात करे तो, वॉच 2 लाइट ब्लड-ऑक्सीजन लेवल को मापने के लिए एक SpO2 मॉनिटर और 24/7 हार्ट रेट ट्रैकर के साथ आती है। इसमें आपको फीमेल हेल्थ-ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, ब्रीदिंग एक्सरसाइज और वियरेबल भी स्ट्रावा और ऐप्पल हेल्थ इंटीग्रेशन का सपोर्ट मिलता है।
- Redmi Watch 2 Lite बैटरी की बात करे तो वॉच एक 262mAh बैटरी के साथ आती है जो 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।
- Redmi Watch 2 Lite के अन्य फीचर्स की बात करे तो फाइंड माई फोन,म्यूजिक कंट्रोल, वेदर, मैसेज, नोटिफिकेशन, DND, कॉल अलर्ट, अलार्म और टाइमर इसमें शामिल हैं।
- नई रेडमी वॉच की बात करे तो यह तीन कलर ऑप्शन-ब्लू, आइवरी, ब्लैक में आती है। इसके अलावा, छह स्ट्रैप ऑप्शन हैं – आइवरी, ब्लैक, ब्लू, पिंक, ऑलिव, ब्राउन भी अपको देखने को मिलता है।
निष्कर्ष
दोस्तो जैसा की आपने देखा की आज के इस आर्टिकल में मैने अपको Redmi Watch 2 Lite के लिक हुए कीमत के बारे में और साथ ही इस वॉच के स्पेक्स के बारे में जुड़ी सभी जानकारी देने का प्रयास किया है ,दोस्तो अगर आप इस वॉच को खरीदने का विचार कर रहे है और खरीदने से पहले आप इस वॉच की कीमत और इससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो दोस्तो मेरा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित होगा । धन्यवाद!