Apple के ये iPhone 12 Series मॉडल 5G Supportive रहेंगे और नए specification के साथ वो भी 4 आकर्षक Size में, जानें leaked हुए Key Specifications और Features के बारे में और भी विस्तार से –
जैसा की देखा और पाया गया है की Apple के exciting Models के बारे में जानने का इंटरेस्ट काफी लोगों में होता हुआ | इसके बेहतरीन फीचर्स के वजह से यह बहुत ही famous है और एक इंटरेस्टिंग टॉपिक है Users के लिए, इसके Models के बारे में जानने के लिए Users बहुत बेसब्री से इंतज़ार करते है और कई Websites और Blogs भी पढ़ते है|
अगर आप भी Apple के लेटेस्ट Models के बारे में जान्ने की रूचि रखते है तो हमारे इस ब्लॉग की सहायता से आप iPhone models की भरोसेमन जानकारी ले सकेंगे |
बता दें की हम निश्चित हैं कि Apple iPhone 12 Series को इस साल के अंत में लॉन्च करेगा (जब तक कि COVID-19 महामारी इस समय को प्रभावित नहीं करती है)|
बता दें की हम निश्चित हैं कि Apple iPhone 12 Series को इस साल के अंत में लॉन्च करेगा (जब तक कि COVID-19 महामारी इस समय को प्रभावित नहीं करती है)| जैसा की आप जान ही रहे है की इस महामारी (COVID-19) ने सबकुछ रोक के रख दिया है, इसके सही होते ही इस साल के ख़त्म तक Apple iPhone 12 Series लॉन्च होने की पूरी उम्म्मीद है|
यहाँ हम Jon Prosser की एक tweet का धन्यवाद करना चाहेंगे जिसमे उन्होंने Next Generation iPhone की बेहतरीन specifications के बारे में बताया है | उन्होंने विभिन्न्न iPhone मॉडल के नाम और उनकी अलग-अलग Specifications के बारे में बताया है, ये सब कुछ एक पिक्चर के ज़रिये बताया गया है | इस tweet में सबसे अहम और इंटरेस्टिंग बात यह है की Apple 4 नए iPhone 12 मॉडल consumers के लिए लॉन्च कर सकता है वो भी 4 अलग-अलग Size के मॉडल्स|
Prototyping for iPhone 12 devices is just about finalized!
Final details line up pretty well with what Kuo said last year! 🤯
Expect to see CAD renders of the devices within the next month or two from your favorite leakers! 👀
Now let’s see if Apple can get them out by EOY! pic.twitter.com/nAfA7JHMx2
— Jon Prosser (@jon_prosser) April 6, 2020
ये सारे मॉडल्स के display size अलग-अलग है, किसी की सबसे बड़ी है तोह किसी की नार्मल size है जैसे की जो सबसे छोटे size वाला iphone है वो 5.4-inch display का है और सबसे बेस्ट और बड़ा मॉडल (Pro-Max variant) 6.7-inch panel का है | Entry-level 2020 iPhone को iPhone 12 कहा जाता है जो की 5.4-inch panel का है|
इसके साथ एक नया iPhone 12 model आएगा जो की (6.1-inch) display का उपलब्ध रहेगा जो सबसे बेहतरीन Apple मॉडल है वो iPhone 12 Pro Max है जिसका hardware फीचर बेस्ट है और size में भी सबसे बड़ा है ये मॉडल – 6.7-inch panel, Pro और Pro Max models हाई क्वालिटी के है, यानी ये stainless steel body के है और ये मॉडल्स अपनी टॉप features के कारन मेहेंगे भी रहेंगे दूसरी तरफ जो थोड़े Cheap यानि सस्ते वाले मॉडल्स aluminum body के रहेंगे|
iPhone 12 Series Specifications
नीचे Apple के 4 मॉडल्स के संछेप में Specifications दिए है –
- Apple iPhone 12 – A14 chip, 5G Support, Dual Cameras, 5.4-inch display.
- Apple iPhone 12/iPhone 12 Plus – 6.1-inch display, 5G Support, A14 chip, Dual Cameras.
- Apple iPhone 12 Pro (6.1-inch display) – Triple Cameras + LiDAR, A14 chip, 5G Support.
- Apple iPhone 12 Pro Max – A14 chip, Triple Cameras + LiDAR, 5G Support, 6.7-inch display.
ऊपर दिए आर्टिकल से ये तोह स्पष्ट हो ही गया होगा आपको के इस वर्ष iphone 5G मॉडल लॉन्च होगा वो भी latest features के साथ और तोह और top-end Pro and Pro Max variants मॉडल्स में LiDAR sensor लगा होगा| अब देखते है कि जो जिस ट्वीट से ये जानकारी Leaked हुई है इसमें कितनी सच्चाई, ये तो समय ही बतायेया| लेकिन एक बात तो साफ़ हो गयी है कि Iphone का अगला फ़ोन बहुत ही जल्द आने वाला है|
अगर हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया है और आपके काम आया तोह comment के ज़रिये अपनी भावनाएं व्यक्त करें और अलग अलग तरह की Leaked न्यूज़ हमारे ब्लॉग के ज़रिये पढ़ें |