नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में, मैं आपको बताने वाला हूं कि VPN क्या होता है और Proxy Server क्या है? यह कहां उपयोग किया जाता है? और किन तरीकों से हम इसे अपने मोबाइल या लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप लोगों ने इस शब्द ‘VPN’ का नाम जरूर कहीं ना कहीं सुना होगा, या तो अपने फोन पर, या फिर अपने लैपटॉप पर काम करते वक्त। आज मैं आप सभी को VPN के बारे में सब कुछ डिटेल में बताने वाला हूं। इस ब्लॉग को आप ध्यान से पढ़िए क्योंकि इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको VPN के बारे में जानने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
VPN क्या होता है?
VPN के बारे में जानने से पहले, हम सभी को नेटवर्क के बारे में जानना आवश्यक है-
Network क्या होता है?
नेटवर्क दो तरीके के होते हैं:
- इंडोर नेटवर्क: इंडोर नेटवर्क को आप एक उदाहरण की मदद से समझ सकते हैं, जब आप अपने घर में, अपने फोन को अपने लैपटॉप से कनेक्ट करते हैं, चाहे वह ब्लूटूथ के जरिए या फिर हॉटस्पॉट से इंटरनेट साझा करने के लिए, इसे हम इंडोर नेटवर्क कहते हैं।
- आउटडोर नेटवर्क: जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो आपका कंप्यूटर किसी अन्य स्थान पर जहां पर सर्वर स्थित होता है वहां से डाटा ट्रांसफर करता है तब इसे हम आउटडोर नेटवर्क कहते हैं।
इसे आप इस तरीके से भी समझ सकते हैं जब आप यूट्यूब पर किसी वीडियो को सर्च करते हैं तब वह यूट्यूब के सर्वर से डाटा आपके स्मार्टफोन या लैपटॉप स्क्रीन पर दिखाए जाते हैं।
तो चलिए, अब जान लेते हैं VPN क्या होता है?
आपके पास जो भी डिवाइस है इस वक्त जैसे कि स्मार्टफोन, लैपटॉप, राउटर, हब, सभी का एक IP address निर्धारित होता है, जिससे कि सरवर पता लगाता है के यह डिवाइस कहां? किस देश में? और किस स्थान पर मौजूद है।
जब भी हम इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हैं तब वह सिग्नल हमारे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर(ISP) के जरिए उस सरवर तक जाती है, जहां पर आपकी वह सर्च की हुई जानकारी मौजूद होती है । तो अगर वह सरवर आपकी IP address को अनुमति देता है तब वह जानकारी आपके सामने उपस्थित हो जाती है अन्यथा उस जानकारी को आपके आईपी एड्रेस के लिए block कर दिया जाता है ।
VPN की जरुरत क्यूँ होती है?
VPN एक ऐसा software होता है, जिसकी मदद से इंटरनेट पर अपनी identity छुपाई जा सकती है। इसके मदद से हम अपने पब्लिक IP address को बदलकर VPN software के Encryted Centralise IP address से कनेक्ट कर देते हैं। इस Centralise IP address से हमारा डाटा एक सुरक्षित नेटवर्क के माध्यम से आवागमन करता है, जिसे की आसानी से पढ़ा नहीं जा सकता।
Blocked website को कैसे खोले?
इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट होती हैं, जोकि हमारे IP address के लिए block कर दी जाती हैं।
ऐसी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए, हम लोग को VPN की जरूरत पड़ती है। VPN की मदद से हम लोग आसानी से blocked websites को एक्सेस कर सकते हैं ।
VPN Software में कई देश के IP address पहले से ही मौजूद होते हैं, इनमें से आप किसी भी देश की IP address को सेलेक्ट कर सकते हैं, दूसरे देश के ip-address को सेलेक्ट करने से blocked website के मालिक को लगेगा की उसकी वेबसाइट किसी अन्य देश में खोली जा रही है, और वो उस वेबसाइट को एक्सेस करने की अनुमति आसानी से दे देगा।
Proxy Server क्या है?
अगर आपके ऑफिस, स्कूल, कॉलेज या कहीं भी किसी वेबसाइट को block किया गया है? तो इसे आप Proxy Server की माध्यम से, बड़े ही आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
जब आप इंटरनेट पर कोई रिक्वेस्ट सेंड करते हैं, तब वह प्रोक्सी सर्वर से होते हुए वेबसाइट तक पहुंचता है और वेबसाइट की तरफ से किसी प्रकार का रिस्पांस Proxy Server से होते हुए आपके कंप्यूटर तक पहुंचता है । इसके लिए आपको किसी Online Proxy Website की जरूरत पड़ती है जिसे हम लोग आने वाले किसी अन्य ब्लॉक में आपसे साझा कर देंगे ।
VPN का इस्तेमाल हम लोग क्यों करते हैं?
VPN का इस्तेमाल हम लोग किसी प्रतिबंधित जानकारी( जैसे कोई वेबसाइट, वीडियो आदि) को लेने के लिए या फिर Hackers से अपने आप को बचाने के लिए भी करते हैं।
VPN का इस्तेमाल कैसे करें?
लैपटॉप में VPN का इस्तेमाल कैसे करें:
अगर आप सब लैपटॉप में VPN का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके दो तरीके हैं, और आज मैं इन दोनों तरीकों के बारे में आप सभी को बताने जा रहा हूं-
Method #1
OPERA Browser: आप VPN का इस्तेमाल, ओपेरा ब्राउजर को गूगल से डाउनलोड करके कर सकते हैं, इसके लिए आपको गूगल पर Opera Browser download डालकर सर्च करना होगा, तथा प्रथम पेज पर ही इसके वेबसाइट लिंक को खोल कर आप सीधा ओपेरा ब्राउजर के वेबसाइट पर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, और फिर उसको अपने डिवाइस के मुताबिक डाउनलोड करने के बाद, इंस्टॉल कर, आसानी से VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो चलिए अब यह जान लेते हैं की Opera Browser में वीपीएन चालू कैसे करना है:
इसके लिए आपको, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
Settings->advanced->privacy and security-> Enable VPN
Method #2
Betternet software: आप बेटरनेट सॉफ्टवेयर को भी इंस्टॉल करके, अपने Chrome browser पर भी VPN का आसानी से उपयोग कर सकते हैं:
Betternet Software को लैपटॉप पर एक्टिवेट करने के लिए Betternet software को उसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.betternet.co से डाउनलोड करने के बाद, अपनी पसंदीदा देश के VPN से एक्टिवेट कर सकते हैं ।
स्मार्टफोन में VPN का इस्तेमाल कैसे करें:
अगर आप अपने स्मार्टफोन में VPN का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप प्ले स्टोर के Search bar में Betternet vpn download डालकर सर्च करके, इसे इंस्टॉल कर सकते हैं तथा इसको एक्टिवेट करके, इसका आनंद ले सकते हैं।
हम सब VPN का इस्तेमाल करके, आसानी से अपनी पहचान दुनिया से छिपा सकते हैं और आए दिन आम जनता के साथ हो रहे छल से बच सकते हैं । एक्सपर्ट द्वारा भी यह सलाह दिया जाता है की अपनी पहचान को, तथा अपनी निजी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए VPN का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
दोस्तों, अब मुझे लगता है कि आप सब VPN के बारे में बहुत कुछ जान गए होंगे, अगर आपकी इस पोस्ट के द्वारा थोड़ी बहुत हेल्प हुई है तो इस पोस्ट को शेयर करना न भूले।